फरार अपराधी अमित राय को करीमुद्दीनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन
गाजीपुर। फरार चल रहे बदमाश अमित राय को करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से फैक्ट्री मेड रिवाल्वर बरामद किया गया।अमित राय की गिरफ्तारी के विरोध में गांव की महिलाओं के साथ लोग करीमुद्दीनपुर थाने पर पहुंच कर मध्य रात्रि में घेराव करने लगे। पुलिस का कहना है कि विरोध करने वाले आरोपी बदमाश अमित राय को छुड़ाने की कोशिश में नारेबाजी करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इसके चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन लोगों के साथ बर्बरता की है।लाठी चार्ज में काफी संख्या में लोगों को चोटें आई हैं।जोगामुसाहिब निवासी अमित राय पर हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट समेत 28 मुकदमें दर्ज हैं। करीमुद्दीनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे शुक्रवार की रात आठ बजे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ग्राम प्रधान का पुत्र भी है, जिसके चलते गिरफ्तारी के विरोध में सौ से अधिक महिला-पुरुष करीमुद्दीनपुर थाने पर करीब रात 12 बजे पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। इसके चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, भांवरकोल, बरेसर थाने की भी पुलिस फोर्स पहुंची। उधर, शनिवार की सुबह भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मुहम्मदाबाद के सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम के न्यायालय में पेश किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट हरेन्द्र सिंह ने पूरे मामले को सुनने के पश्चात रिमांड खारिज करते हुए अमित राय को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायिक हिरासत में जनपद कारागार भेज दिया गया। सीओ मुहम्मदाबाद ने बताया कि अमित राय कुख्यात अपराधी है इसके खिलाफ अनेक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किया है और थाने पर प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बताया की अमित राय के खिलाफ गैंगस्टर मामले में एन बी डब्ल्यू जारी था।अमित के पास से बिरनो थाने से चोरी गयी रिवाल्वर भी बरामद हुई हैं।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया की अमित राय पर गैंगस्टर समेत 28 मुकदमें करीमुद्दीनपुर और भांवरकोल थाने में दर्ज हैं।भींड द्वारा अमित राय को छुड़ाने के लिए करीमुद्दीनपुर थाने में पथराव किया गया।जिसमें कई पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं।आठ नामजद व दो सौ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।