डालिम्स सनबीम गांधीनगर के निदेशक हिमांशु राय का मना जन्मदिन

डालिम्स सनबीम गांधीनगर से लेकर गाजीपुर ददरीघाट आवास तक दर्जनों केक काटा गया
आशिर्वाद की शुरुआत दादी शारदा देवी के द्वारा किया गया

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के निदेशक हिमांशु राय का जन्मदिन डालिम्स सनबीम गांधीनगर से लेकर गाजीपुर तक मनाया गया।यह हिमांशु राय की लोकप्रियता है की दर्जनो की संख्या में केक काट कर सभी ने हिमांशु राय के दिर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।शुभकामना एवं आशिर्वाद की शुरूआत गाजीपुर ददरी घाट पर दादी शारदा देवी.बडे पिता नरेन्द्र कुमार राय.श्रीमती पुष्पा राय.पिता अरबिंद राय माता श्रीमती गीता राय. चाचा राजेश राय पप्पू एवं श्रीमती साधना राय.हर्ष राय.पौरूष राय के द्वारा की गयी।

हिमांशु राय को जनमदिन के अवसर पर फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर. फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य सेण्ट जान्स सिद्दिकपुर जौनपुर.फादर गुरू संतराज प्रधानाचार्य सेण्ट जान्स गाजीपुर.सपा के राष्ट्रीय सचिव एवम प्रवक्ता राजीव राय.पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव.पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह.सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधीपुरम् बोरसिया गाजीपुर के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह.विधायक जंगीपुर डाक्टर विरेंद्र यादव. भाजयूमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सन्तोष रंजन राय.विधायक रसडा उमाशंकर सिंह.

राकेश कान्त राय अध्यक्ष नवजीवन ज्योति ट्रस्ट.अब्दुल कादिर खान प्रबंधक एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द. डाक्टर मसूद अहमद निदेशक ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर. हिमांशु राय प्रबंधक जय बजरंग आई टी आई लट्ठूडीह. श्रीकांत यादव अध्यक्ष जन जागृति फाउंडेशन लखनऊ. राजा राम प्रसाद निदेशक मां निस्तारनी कोल्ड स्टोर प्रा लि०.नेहाल अहमद निदेशक ए के इण्टरनेशनल स्कूल मुहम्मदाबाद.

डा शिवचरण गौतम प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर. मुहम्मद शोएब प्रिंसिपल डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर.मिंकू राय.दिवाकर पाण्डेय. श्याम बहादुर राय.आमोद राय.प्रिस राय.अंकित राय.मुकेश राय.अमित राय.दिनेश राय गुड्डू. यशवंत सिंह.आशुतोष राय.रामचन्द्र सिंह.गोपाल यादव. चंदन शर्मा. समेत ढेर सारे लोगों ने शुभकामनाएं ब्यक्त की है।
