विपक्ष नहीं चाहता देश का किसान स्वावलंबी हो-नीरज शेखर

भारतीय जनता पार्टी सरकार संकल्पित होकर लक्ष्य के साथ किसानों के दुरुह दुर्दशापुर्ण जीवन को खुशहाल एवं समृद्धशाली बनाने के लिए प्रयासरत है।भाजपा ने ऐसा कभी कोई कार्य नहीं किया जिससे देश के किसी भी नागरिक को नुकसान हो।यह बात मंगलवार को सैदपुर रामलीला मैदान मे भाजपा
किसान मोर्चा के नेतृत्व मे आयोजित किसान चौपाल को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने कही ।उन्होंने कहा विपक्ष किसानों की आजादी के अधिनियम का विरोध क्यों कर रहा है यह बात समझ से परे है ।

विपक्ष नहीं चाहता देश का किसान स्वावलंबी हो

अगर आज तक किसानों की उन्नति और उत्थान नहीं हुआ। आज किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता तो आखिर क्यों इसके पिछे के कारण को जानना होगा लोग किसान के महत्व की बात करते हैं लेकिन जब किसान के हित और सुरक्षा की बात आती है तो विरोध क्यों इस चाल को देश का किसान समझ रहा है।और वह अब दिग्भ्रमित होने वाला नहीं है ।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा की भारत की परम्परा मे निहित है शस्त्र पुजन और इसी परम्परा और सभ्यता के द्योतक स्वरूप आज कृषि यंत्र का पूजन हो रहा है जो हर सामरथी के सामर्थ्य को परिलक्षित करता है।उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने सदैव जोडने की राजनीति करती है जबकि अन्य राजनीतिक दल देश मे लगातार तोडने का एवं विभाजित करने की बात करते रहते है।

किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री विजय यादव ने कहा की भारत सरकार के द्वारा लाए गया किसान बिल किसानों के चातुर्दिक विकास एवं हित मे है।उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी सदैव सृजन और समृद्धि का लक्ष्य लेकर आम आदमी के समान अधिकार के साथ राष्ट् निर्माण की बुनियाद को मजबूती प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष अश्विनी पांडेय द्वारा कृषि यंत्र स्वरूप ट्रेक्टर का विधी विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम मे पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डा श्यामा प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर धुप दीप प्रज्वलित किया गया।
अध्यक्षता किसान मोर्चा अध्यक्ष हरेन्द्र यादव ने तथा संचालन महामंत्री रूद्र प्रताप सिंह ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय,ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,शीला सोनकर, दयाशंकर पांडेय, रामनरेश कुशवाहा, अखिलेश सिंह,हरिनाथ सोनकर, ओमप्रकाश राम,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अच्छे लाल गुप्ता, संतोष चौहान, ओमप्रकाश चौहान, पूनम मौर्य,प्रिसं सिंह,बबलू सिंह,श्यामकुवंर कुशवाहा,शैलेन्द्र सिंह,सुधिर पाटिल,अजीत सिंह,सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author