दुबिहां विद्युत उपकेंद्र से अब तक विद्युत आपूर्ति बंद

गाजीपुर जनपद के दुबिहां विद्युत उपकेन्द्र से 36 घंटे से भी ज्यादा हो गया। विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप होने के कारण काफी समस्या बनी हुई है। इलेक्ट्रॉनिक्स समान आदि के साथ साथ पानी की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर क्षेत्रीय उपभोक्ता काफी आक्रोशित है। उपभोक्ताओं के आग्रह पर पहुंचे करीमुद्दीनपुर प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार दुबिहां उपकेन्द्र पहुंचे, वहां पहुंचकर अवर अभियंता अनिल यादव से बात करना चाहे लेकिन मोबाईल बंद होने के कारण बात नहीं हो पायी।

उक्त उपकेन्द्र से गाजीपुर एक्सईन आदित्य पाण्डेय से किसी तरह से फोन पर बात हो पायी लेकिन कुण्डेसर से फाल्ट बताकर फोन काट दिया गया । खबर लिखे जाने तक क्षेत्रीय उपभोक्ता व प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स उपकेंद्र पर मौजूद रहे।आज रात भी दुबिहां क्षेत्र के लोगों को बिजली नहीं मिलेगी।