कान्ती राय के निधन पर करीमुद्दीनपुर में शोक की लहर
ब्रह्मभोज एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम 11 अक्टूबर रविवार को पैतृक आवास करीमुद्दीनपुर से सम्पन्न होगा

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीनपुर निवासी समाजसेवी विवेका नन्द राय की माता कान्ती देवी पत्नी स्व० राधा कृष्ण राय का निधन हरदा मध्य प्रदेश में 30 सितम्बर को हो गया।मुखाग्नि उनके पुत्र विवेका नन्द राय के द्वारा दी गयी। अंतिम संस्कार नर्मदा तट पर करने के पश्चात अस्थि विसर्जन दिनांक 1अक्टूबर को मणिकर्णिका घाट वाराणसी में गंगा तट पर किया गया।ब्रह्मभोज एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम दिनांक 11 अक्टूबर रविवार को पैतृक आवास करीमुद्दीनपुर से सम्पन्न होगा।सभी परिजन करीमुद्दीनपुर पहुंच गये है।कान्ती देवी के निधन का समाचार करीमुद्दीनपुर में पहुंचते ही स्वजनों एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड गयी।