आई डी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेज के प्रबंधक आनंद सिंह के जन्मदिन पर बधाईयों का तांता

गाजीपुर जनपद के पी जी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता आनंद सिंह के जन्मदिन पर केक काट कर उनको शुभकामनाएं दी गयी।इस दौरान एक दूसरे को केक भी खिलाया।शिक्षा के साथ साथ समाज सेवा से जुडे आनंद सिंह ने अपने जीवन के 47 वसंत पूरे कर लिए है और 48 वें में प्रवेश कर लिया है।आनंद सिंह के जन्मदिन पर डाक्टर सानन्द सिंह प्रबन्ध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर. राकेश राय प्रबन्ध निदेशक जय बजरंग ग्रुप आफ कालेज के प्रबन्ध निदेशक राकेश राय.दिग्विजय उपाध्याय काउउंसलर सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाजीपुर.अमित कुमार सिंह रघुवंशी निदेशक सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर.अशोक सिंह.समेत ढेर सारे लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।

About Post Author