सपा जनता पर हो रहे अत्याचार और अन्याय को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी-हैदर अली खां टाईगर

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील पर
केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित 22 सूत्रीय मांग पत्र सोमवार को एस डी एम राजेश कुमार गुप्ता को सौंपा।सपा नेतृत्व द्वारा सभी तहसील मुख्यालयों पर भाजपा की जनबिरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर पत्रक देनें का कार्यक्रम निर्धारित था।परन्तु प्रशासन ने मुहम्मदाबाद डाक बंगले के पास एकत्रित हो रहे सपा नेताओं के यहां पहुंच कर उन्हें प्रदर्शन स्थल पर आने नहीं दिया।सपा नेताओं ने वहीं पर सपा कार्यालय के बाहर आकर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद राजेश गुप्ता को पत्रक सौंप दिया।इस मौके पर हैदर अली खान टाईगर.सन्तोस राय.रामधारी यादव.हरिनरायण यादव के द्वारा लोगों को संबोधित किया गया।

पत्रक देने वालों में सपा नेता हैदर अली खान टाईगर.कमलेश राय शर्मा. बिधानसभा अध्यक्ष मुहम्मदाबाद हरिनारायण यादव. महासचिव सन्तोस राय.रामधारी यादव पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गाजीपुर. शिवानंद यादव. श्यामनरायण यादव. रविन्द्र यादव अंबिका यादव. जवाहिर सिंह यादव समेत ढेर सारे सपा नेता.पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Post Author