किसानों के लिये प्रेरणास्रोत बने रंगबहादुर सिंह से अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा हुए रूबरु,

गाजीपुर जनपद के सेवराई तहसील क्षेत्र के कर्मनाशा नदी के तटवर्ती गांव अमौरा में अपर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर अनिल कुमार झा ने हर्बल खेती से जनपद ही नहीं बल्कि पुरे देश मे अपनी पहचान बनाने वाले रंगबहादुर सिंह के जय श्री राम हर्बल फार्म नर्सरी एवं काशी ऑर्गेनिक नेचुरल प्रोडक्ट फार्म पर रविवार को पहुंच कर आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज पूरे देश मे आयुर्वेद सभी लोगों के लिए जरूरी है । ऐसे में गाजीपुर जनपद के अंतिम गांव जहां संसाधनों के अभाव के बावजूद भी इतनी लगन और मेहनत से औषधीय खेती कर खुद का प्रोडक्ट तैयार करना निश्चित रूप से क्षेत्र के किसानों के लिये रंगबहादुर सिंह आदर्श बने हुए हैं।जिनसे प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक किसान हर्बल खेती कर अपनी मेहनत की बदौलत अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस फार्म में जितने भी आयुर्वेदिक औषधि के पौधे लगाए गए हैं उन सब के गुणों के बारे में जानकारी होना बहुत बड़ी उपलब्धि है।इसका प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करके किसानों को जोड़ कर लाभ पहुंचाया जा सकता है।वही रंगबहादुर सिंह ने बताया कि इस समय हमारे फार्म में एलोबेरा, सतावरी,अश्वगंधा,कालमेघ , काली हल्दी,कालमेघ,वक्ष , सर्पगन्धा,चित्रक,अम्मा हल्दी,देशी हल्दी,चन्दन,सफेद मूसली आदि का खेती किया हूं जिसका दवा के रूप में प्रोडक्ट भी तैयार कर खुद का मार्केटिंग भी करता हूं।

वही काशी ऑर्गेनिक नेचुरल प्रोडक्ट के डायरेक्टर जनार्दन सिंह ने बताया कि मार्केटिंग में बहुत सारी समस्याएं आती है लेकिन इसके बावजूद भी कई कंपनियों द्वारा टाइअप किया गया है।लभगभ बारह एकड़ में खेती करते हैं जिससे प्रतिवर्ष दस से बारह लाख रुपये का मुनाफा कमा लेते हैं।इस मौके पर प्रधान परमहंस सिंह ,प्रभारी निरीक्षक गहमर विमल कुमार मिश्रा ,जनार्दन सिंह ,नितेश सिंह ,सन्तोष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

About Post Author