नोनहरा पुलिस को मिली बडी सफलता,गांजा-तमंचा संग चार गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियक्तों में एक थाने का टापटेन अपराधी भी

गाजीपुर जनपद के नोनहरा पुलिस को रविवार की शाम काफी बड़ी सफलता हाथ लगी। थाने के टॉप टेन अपराधी सहित चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 2 अदद .315 बोर का तमंचा व तीन जिंदा कारतूस तथा 2 किलो 550 ग्राम गांजा बरामद किया।
थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह उपनिरीक्षक हरि प्रकाश यादव आरक्षी विनोद यादव, श्याम बाबू दुर्गेश तिवारी आदि के साथ इलाके में अपराधिक गतिविधियों को रोकने को लेकर क्षेत्र भ्रमण पर थे, इसी दौरान आरीपुर बेसों नदी पुल के पास कुछ संदिग्ध आते दिखे। जब वह पुलिस वाहन देख भागने का प्रयास किए, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ व तलाशी में थाने का टापटेन अपराधी नोनहरा के सेराज खां के पास से प्लास्टिक झोला में रखा एक किलो 300 ग्राम गांजा, पारा गांव के योगेश यादव साधु के पास झोला में रखा एक किलो ग्राम 250 ग्राम गांजा, नोनहरा के इबरान के पास से .315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस तथा उसी गांव के शाहरुख खान के पास एक अदद .315 तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर चालान कर न्यायालय में पेश किया गया।