उत्तर प्रदेश पावर लूम बुनकर सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अंसारी 21 को वाराणसी में-राकेश कान्त राय

वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ अध्यक्ष राकेश कान्त राय के पहल पर आगे की रणनीति तैयार करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष 21 को बनारस पहुंच रहे हैं जो यहाँ के संगठनों से आगे की रणनीति पर चर्चा करेगें !राकेश कान्त राय ने बताया की पावरलूम बुनकरों की फ्लैट रेट योजना को सरकार द्वारा समाप्त किए जाने एवं विद्युत विभाग द्वारा बुनकरों के किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध में प्रदेश के बुनकरों द्वारा अपने पावरलूमों की दिनांक 01-09-2020 से की गई अनिश्चित कालीन बन्दी के बाद दिनांक 03-09-2020 को खादी भवन लखनऊ में सरकार के प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव श्री नवनीत सहगल एवं उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के प्रतिनिधियों के बीच घन्टों चली वार्ता के बाद अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने प्रेस के माध्यम से समस्त बुनकर प्रतिनिधियों के बीच सरकार के निर्णय की घोषणा किया था कि जनवरी 2020 से जूलाई 2020 तक पुराने फ्लैट रेट के हिसाब से बुनकरों की बिल जमा होगी।अगस्त 2020 से नई योजना लागू की जाएगी।नई योजना बुनकरों से बातचीत कर15 दिन में फाइनल कर ली जाएगी।पास बुक के अतिरिक्त जो फर्जी बकाया बुनकरों के नाम है उसे समाप्त करने के लिए अभियान चला कर बिलों का संशोधन किया जाएगा। बुनकरों का कोई कनेक्शन काटा नहीं जाएगा, जो कनेक्शन काट दिए गए हैं उनको जोड़ दिया जाएगा, कोई आर सी नहीं जारी की जाएगी, जो फर्जी बकाया पर आर सी जारी की गई है या मुकदमा दर्ज हुआ है वापस होगा, बुनकरों का विद्युत विभाग द्वारा उत्पीड़न नहीं किया जाएगा — परन्तु आज 15 दिनों से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक उक्त सम्बन्ध में कोई भी आदेश जारी न होने के कारण बुनकरों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त हो रहा है, विद्युत विभाग द्वारा बुनकरों का उत्पीड़न किया जा रहा है, तमाम कनेक्शन काट दिए गए हैं जो अभी तक जुड़े नहीं हैं , ऐसी स्थिति में बुनकरों के हाल जानने के लिए एवं बुनकरों की समस्या को हल करने के लिए आगे की रणनीति तय करने के लिए उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी दिनांक 21-09-2020 को वाराणसी में बुनकरों एवं बुनकर प्रतिनिधियों से मुलाकात व बातचीत करने के लिए 10 बजे दिन में वाराणसी पहुंचेंगे, उक्त जानकारी हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बुनकर सभा ने दिया, उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही अन्य बुनकर बाहुल्य क्षेत्रों का भी दौरा कर बुनकरों से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
इधर विभाग द्वारा उत्पीड़न शुरू हो गया।
मो.अकबर,सलीम सरदार,
सलीम नारे,फिरदौस अंसारी,नन्द लाल जायसवाल,राजेश मौर्या,मो. अकरम,हाजी उस्मान गनी,
नसीम खां ये सभी लोग एक ही मुहल्ले के हैं लोहता
इनके एक्सीयन चांदपुर चौराहे पर बैठते हैं जिन्हें बताया गया था सरकार से वार्ता हुई हैं।आदेश जल्दी ही आ जायेगा लेकिन जबरदस्ती किसी से 10हजार 7हजार15 हजार जमा करवा रहे हैं। निचले स्तर के कर्मचारी फील्ड में बुनकरों का शोषण कर रहे हैं।@विकास राय