सोनमती राय पत्नी गोरख नाथ राय का निधन
सुल्तान पुर गंगा तट पर अंतिम संस्कार सम्पन्न

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के राजापुर के पूर्व प्रधान पारस नाथ राय के अनुज गोरखनाथ राय की पत्नी सोनमती राय का निधन शुक्रवार को देर शाम उनके। आवास पर उंचाडीह में हो गया।यह परिवार उंचाडीह में ही रहता है।निधन की सूचना मिलते ही राजापुर से सभी परिजन उंचाडीह शुक्रवार को ही रात में आ गये।

शनिवार को सुबह शव यात्रा उंचाडीह से चल कर सुल्तान पुर गंगा तट पर पहुंची।मुखाग्नि गोरखनाथ राय के द्वारा दी गयी।इस शव यात्रा में विजय बहादुर राय.रणजीत राय. श्याम बहादुर राय.प्रमोद राय. आमोद राय. विनय. प्रभाकर. श्वेतांक. प्रदीप राय. सोनू .मोनू.. बरमेश्वर राय.संजय राय. रामव्यास राय. कबिंद्र नाथ राय. नरेंद्र नाथ राय. राजकुमार राय. श्यामसुंदर राय.सुनील राय. यशवंत राय. गुडगुड राय. उमंग राय.समेत ढेर सारे लोग शामिल रहे।
