कोरोना योद्धा अवार्ड से महाराजा चंद्रविजय सिंह हुए सम्मानित

परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस पर डुमरांव राज परिवार के महाराजा चन्द्रविजय सिंह को वीर अब्दुल हमीद संस्थान नई दिल्ली के तत्वाधान में कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव दिलकश अहमद ने बताया कि कोरोना काल के दौरान राज परिवार के द्वारा निराश्रित व जरूरतमंदो की सेवा के लिए लगातार राहत सामग्री वितरित की गई। इस सुकार्य के लिए डुमरांव महाराजा को प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में कुमार शिवांग विजय सिंह, समाजसेवी राजीव रंजन सिंह, मो. ताज खान, अनिल यादव, दीपनारायण यादव, दिलशाद अहमद, सालीम अहमद, सुधन पांडेय, मो. जीशान, नासिर जमाल, इफ्तिखार अहमद और पप्पू राज सहित कई शामिल रहे।