करीमुद्दीनपुर पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली चोरी मामले में फरार बलिया जनपद के फेफना के हिस्ट्रीशीटर सहित दो अभियुक्त स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार

लट्ठूडीह के पास से स्कार्पियो के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से तमंचा एवं कारतूस बरामद

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर पुलिस के द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र के दुबिहां मोड रेलवे क्रासिंग पार एक फिल्ड से बिहार से चोरी की गयी ट्रैक्टर ट्राली को बरामद किया गया था।उस वक्त ट्रैक्टर ट्राली को पेण्टर से पेण्ट कराने का प्रयास किया जा रहा था।इस चोरी में शामिल फरार अभियुक्त गणों की तलाश में करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा लगातार दबिश एवं चेकिंग की जा रही थी।बुधवार को दोपहर 1 बजे भागे हुवे अभियुक्त गण इस घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो UP50AP2044 से करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में आकर रेकी कर रहे थे।

करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा बरामद स्कार्पियो

मुखबिर की सूचना पर लट्ठूडीह तिराहे के पास से हिस्ट्रीशीटर सुधीर सिंह पुत्र शिव जी सिंह ग्राम वैना थाना फेफना जनपद बलिया एवं पवन कुमार मिश्रा पुत्र स्व० मुक्ति नाथ मिश्रा निवासी ग्राम पाण्डेय पुर सागरपाली थाना फेफना जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया।सुधीर सिंह की तलाशी में एक अवैध तमंचा एवं कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। प्रभारी निरिक्षक करीमुद्दीनपुर कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार सुधीर सिंह कई लूट व मारपीट.गुण्डई करने व गैंगस्टर समेत अनेक अपराध कर चुका है।सुधीर सिंह बलिया जनपद का एच एस 35 ए तथा गैंगस्टर का अभियुक्त है जिसका एक आपराधिक इतिहास है।

बरामद ट्रैक्टर ट्राली चोरी काण्ड के दो अभियुक्त

हिस्ट्रीशीटर सुधीर सिंह से बरामद तमंचा एवं कारतूस के आधार पर करीमुद्दीनपुर थाने में एक और अभियोग धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजिकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।इस ट्रैक्टर ट्राली की चोरी की घटना में शामिल अन्य संभावित व्यक्तियों की तलाश में करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।अभियुक्तों के पास से बरामद स्कार्पियो की अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये है।
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरिक्षक कृष्ण कुमार सिंह.उप निरिक्षक भूपेन्द्र कुमार.उप निरिक्षक रंजीत कुमार.हेड कान्स्टेबल कालीचरण.कान्सटेबल श्याम बाबू यादव.कान्स्टेबल विवेक कुमार शामिल रहे।

About Post Author