ईओ मणि मंजरी राय केस की सीबीआई जांच के लिए सपा लड़ेगी लड़ाई : राजीव राय

बलिया जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए सपा प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारी अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय युवा महिला अधिकारी का चरित्र हनन करने में जुट गए हैं।उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कुत्सित प्रयास हुआ तो मणि मंजरी राय के मौत के मामले में समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ेगी। पूरी पार्टी मणि मंजरी राय के परिवार के साथ खड़ी है।
राजीव राय ने कहा कि मणि मंजरी राय के पिता, चाचा व भाई मुझसे मिलने आए थे। उन्होंने कुछ सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सीबीआई जांच करा ली जाय तो सबकुछ साफ हो जाएगा। राजीव राय बोले, मुझे व समाजवादी पार्टी को आश्चर्य हो रहा है कि जो भाजपा सुशांत केस की सीबीआई जांच के लिए छाती पीट-पीट कर सड़क से कोर्ट तक चिल्ला रही थी और वहां (महाराष्ट्र) की सरकार पर आरोप लगा रही है।
राजीव राय ने कहा कि इस मामले में डीआईजी आजमगढ़ का बयान मैंने सुना है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मोबाइल की जांच को हैदराबाद भेजा जाएगा। आखिर क्यों 55 दिनों बाद जांच के लिए भेजा जा रहा है। यह अपने-आप में सवालों के घेरे में है। कहा कि मेरा सवाल है कि इतने दिनों तक फोरेंसिक जांच क्यों नहीं हुई। परिवार का आरोप है कि शायद इस बात का इतंजार किया जा रहा है कि आरोपी एंटीसिपेटरी बेल लेकर आ जाएं। तब जांच कराएंगे। इससे साफ लग रहा है कि आरोपियों को बचाने की पुलिस साजिश कर रही है।
शासन और राजनीतिक आकाओं के इशारे पर प्रशासन बजाय इसके कि जो परिवार आरोप लगा रहा है, उसकी जांच करे और आरोपियों को गिरफ्तार करे, कहीं न कहीं वह महिला के व्यक्तिगत सम्बन्धों को उछाल कर ध्यान भटकाना चाहता है। मैं चेतावनी देता हूं कि महिला अधिकारी का चरित्र हनन किया गया। व्यक्तिगत रिश्तों की आड़ में अपराधियों को बचाने की कोशिश की गई तो समाजवादी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। मणि मंजरी राय के परिवार की लड़ाई सपा लड़ेगी। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व विधायक मो. रिजवी, पूर्व विधायक संग्राम यादव, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय ‘कान्ह जी’ व जिला महासचिव राजन कन्नौजिया आदि ल़ोग उपस्थित थे।