राजीव राय ने किया मां कष्टहरणी का दर्शन

राजीव राय ने किया मां कष्टहरणी का दर्शन

मां के धाम में जलाया अखण्ड दीपक

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी धाम में सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजीव राय ने बुधवार को दर्शन पूजन किया।

पूजन मां कष्टहरणी धाम के पुजारी राजकुमार पाण्डेय के द्वारा सम्पन्न कराया गया।मां का पूजन एवं आरती के पश्चात मां कष्टहरणी धाम में अखण्ड दीपक भी प्रज्वलित किया गया।

पूर्व में भी राजीव राय के उत्तम स्वास्थ्य के लिए मां कष्टहरणी धाम में अखण्ड दीपक जलाया गया था।पूजन के पश्चात राजीव राय एवं राजमंगल यादव पूर्व चेयरमैन जिला पंचायत बलिया को मां की चुनरी भेंट की गयी।

इस मौके पर मृत्युंजय राय,दिनेश राय गुड्डू,अक्षय कनौजिया, टुनटुन राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author