भारत माँ हम सब की माँ है,हम इसके ऋण से कभी मुक्त नहीं हो सकते – फादर पी विक्टर

विकास राय जौनपुर-15 अगस्त 2020 को सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में 74 वॉ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वायस ऑफ लखनऊ के ब्यूरो चीफ रामदयाल द्विवेदी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि के कर कमलों से झंडारोहण हुआ।झंडारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गया गया।कोविड 19 की विभीषिका के कारण विद्यालय में बच्चे उपस्थित नहीं थे इसलिए अध्यापक-अध्यापिकाओं ने देश के सम्मान में संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया।श्रीमती दीप्ती कश्यप एवं जया मिश्रा की अगुआई में अध्यापिकाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत से वातावरण को देशभक्ति के भाव से भर दिया।श्रीमती नीलम मिश्रा ने हिंदी भाषण के माध्यम से वीर सपूतों को याद किया।

श्रीमती चंचल सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविता पाठकर स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।नीरज मिश्र एवं प्रवीण उपाध्याय की अगुआई में गुरुजनों ने देशभक्ति के गीत गाए।श्रीमती मंजू जायसवाल के नेतृत्व में अध्यापिकाओं द्वारा प्रस्तुत देशप्रेम से युक्त मनोहर नृत्य ने सब को आह्लादित कर दिया।इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव एवं रुखसार फातिमा ने मंच का संचालन किया।अंत में मुख्य अतिथि शशिमोहन सिंह क्षेम ने तिरंगे को सलाम करते हुए राष्ट्र की बलिवेदी पर मर मिटनेवाले वीरों को नमन किया।इस अवसर पर उन्होंने जौनपुर के लाल शहीद जिलाजीत यादव को नमन किया जिन्होंने मातृभूमि पर अपने प्राणों को उत्सर्ग कर दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने आशीर्वचनों से सिंचित किया।

अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कहा कि भारतभूमि हमसब की माँ हैं।अपनी मातृभूमि की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।मातृभूमि के ऋण से हम कभी भी मुक्त नहीं हो सकते इसलिए मातृभूमि पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।कोविड 19 ने हमें यह शिक्षा दी कि हम कम से कम खर्च में कैसे अपना जीवन निर्वाह करें।अत्यावश्यक आवश्यताओं पर ही धन खर्च करें तथा धन के अपव्यय से बचें।

अंत में फादर ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को विद्यालय की तरफ से मोमेंटो एवं पौधा देकर सम्मानित किया।फादर ने स्वतंत्रता- दिवस के उपहार के रूप में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पौधा प्रदान किया।इस अवसर पर प्रेमशंकर यादव,अरविंद मिश्र,परवेज अहमद,समीना फारूकी,सौरभ सिन्हा,संतोष त्रिपाठी,संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Post Author