राज्यसभा सांसद नीरज शेखर रहे बेखबर, सपा प्रवक्ता राजीव राय ने पहुचाई महिला को मदद

विकास राय गाजीपुर-सपा प्रवक्ता राजीव राय
राजीव राय हमेशा ही परेशान लोगों की मदद को लेकर खबरों की सुर्खियों में बने रहते हैं।आज उनके नीजी प्रयास से विदेश में फंसे नौजवान भी सुरक्षित अपने परिजनों के बीच आ गये हैं और बाकी भी अपने घर आ जायेंगे।राजीव राय संकट काल में संकटमोचन एवं हातिमताई के रूप में कार्य करते हैं।आज ऐसी ही एक ख़बर आ रही है जब गुजरात के जाम नगर रेलवे स्टेशन पर एक महिला बैठ कर रो रही थी, उसकी मदद को कोई नही था, फिर ये बात जब राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय को पता चली तो उन्होंने अपने पार्टी के लोगों को फ़ोन किया और महिला को अस्पताल पहुचाने का जिम्मा उठाया। इस बात को लेकर सपा प्रवक्ता राजीव राय ने ट्वीट भी किया था।
इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने बेबाक भारत से बात करते हुए कहा कि इस महिला की मदद करने को मुझे किसी एन.जी.ओ ने फ़ोन किया था, बात चीत में पता चला कि वो इब्राहिम पट्टी पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्र शेखर जी के गांव की हैं। उस महिला ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को कई फ़ोन किये लेकिन कोई जवाब नही आया फिर मुझे पता चला तो मैंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के कपड़े बेतरतीब तरीके से थे तो मैंने उसकी भी व्यवस्था कराई।
एक पार्टी कार्यकर्ता को कहा है उनके ठीक होने तक ध्यान रखे उसके बाद घर तक जाने की व्यवस्था कर दें। लेकिन मेरा कहना है कि क्या सत्ता में आते ही लोगों की संवेदना मर जाती है? पद आते ही मानवता आनी चाहिए जिम्मेदारी आनी चाहिए लेकिन यहाँ अहंकार और संवेदनहीनता आ जा रही है।
मेरा आपके माध्यम से ये सवाल सरकार व जनप्रतिनिधियों से है कि न ही मैं सरकार में हूँ न ही कोई संवैधानिक पद पर हूँ, मुझ सा अदना आदमी जब ये काम कर सकता है तो ये माननीय क्यों नही करते? साथ ही साथ आपको ये बताना चाहता हूं कि मैं और मेरी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बिना किसी लोभ और लालसा के लगातार काम कर रहे हैं। मुझे हमेशा ही उनका साथ मिलता रहा है, मैं इसके लिए केन्द्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूँ।
