जीते जी खुद अपनी मूर्ति लगवाने वाली सुश्री मायावती भगवान परशुराम की प्रतिमा क्या लगवाएंगी- राजेश राय पप्पू

वरिष्ठ सपा नेता राजेश राय पप्पू

गाजीपुर। बसपा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती के द्वारा यह बयान देने पर कि सत्‍ता में आने पर वह भगवान परशुराम की मूर्ति लगायेंगी पर टिप्‍पणी करते हुए सपा के वरिष्‍ठ नेता राजेश राय पप्‍पू ने बेबाक भारत न्‍यूज डाट काम को बताया कि बसपा की नेता जुमलेबाजी कर रही हैं। जब उनकी सत्‍ता थी तो वह मूर्ति लगाने के लिए प्रसिद्ध मुख्‍यमंत्री थीं। उन्‍होने सिर्फ कांशीराम और अपने महापुरुषों व हाथियों का प्रदेश भर में मूर्ति लगावाया और अपने जिंदा रहते ही खुद अपनी मूर्ति को स्‍थापित कराया। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव जब सत्‍ता में थे त‍ब देश का सबसे बड़ा पार्क छोटे लोहिया जनेश्‍वर मिश्र पार्क लखनऊ में बनवाया और उसमे विशाल मूर्ति स्‍व. जनेश्‍वर मिश्र की लगवायी। जब हम लोगों के पूर्वज व आराध्‍य भगवान परशुराम के विशाल प्रतिमा लगाने का ऐलान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया तो राजनीति के हासिए पर गईं बसपा की मुखिया घबरा गयीं और अनाप सनाप बयान देकर जुमलेबाजी कर रही हैं और प्रदेश में छोटे स्‍तर की राजनीति कर रही हैं।

About Post Author