श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या नगरी में तैयारियां जोरों पर

विकास राय अयोध्या-अयोध्या श्री राम मंदिर भूमि पूजन में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले पूरी अयोध्या का कायाकल्प किया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को साकेत महाविद्यालय में हेलीकाप्टर से उतरने के बाद सड़क मार्ग से श्री राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में पहुँचेगे। अयोध्या को सुन्दर स्वच्छ बनाने के साथ साथ दुल्हन की तरह सजाया संवारा जा रहा है, सड़क के दोनों तरफ बने भवनों व दीवारों को पीले रंग से रंग रोगन के साथ भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी के चित्र भी बनाए जा रहे हैं।इसके साथ पूरे अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाने संवारने के लिए प्रशासन पूरी तरह रात दिन लगा हुआ है।@विकास राय

About Post Author