वेक अप यंगस्टर्स गाजीपुर के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए भांवरकोल क्षेत्र में सेनेटाईजर का छिडकाव

टीम वेक अप यंगस्टर्स गाजीपुर इकाई के द्वारा कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से बचने के लिए भावरकोल ब्लॉक के कबीरपुर गांव में पूरब मोहल्ला व पश्चिम मोहल्ला तथा बंगला पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे वेक अप यंगस्टर्स के सदस्य शेख नसरुल्लाह व शेख यूसुफ राजा ने कहा कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से बचने के लिए हम सभी लोगों को निजी स्वार्थ और राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ आना होगा और इस महामारी को खत्म करना होगा।यह लोग अपने नीजी संसाधन से गांव गांव जाकर सेनेटाईजर का छिडकाव एवं लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। वहीं मौजूद रहे शेख फरहान ने कहा जब गांव जगेगा तो पूरा देश जगेगा।गांव को जगाने के लिए यह सराहनीय प्रयास है।इस कार्यक्रम में शेख राशिद, शेख वाशिद.शेख अमन .मेहराब, दानिश,मीज़ान आदि लोग शामिल रहे।

About Post Author