मुहम्मदाबाद में मधेशिया समाज के द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत

गाजीपुर मुहम्मदाबाद मधेशिया समाज मुहम्मदाबाद के तत्वाधान में आयोजित कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का जोरदार स्वागत किया गया ।अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हमारे समाज के लोग बहुत ज्यादा संख्या में हैं तथा नोट व जन धन का खर्च भाजपा के लिए करते हैं ।जबकी सबसे ज्यादा उत्पीड़न भाजपा के ही शासनकाल में हो रहा है।

अब समय है कि वैश्य समाज अपने आप को समझे व जाने तथा राजनीतिक भागीदारी अपने समाज के लिए निभाए। इस मौके पर अजय कुमार लल्लू जी द्वारा जैनेश पंकज मद्धेशिया को गाजीपुर जनपद का सचिव बनाए जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर मद्धेशिया समाज के रमेश गुप्ता युवा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता जैनेश पंकज. राकेश मद्धेशिया. विनोद मद्धेशिया. ईश्वर दयाल. विष्णु दयाल गुप्ता. राजेश मद्धेशिया. जालंधर गुप्ता मनोज गुप्ता आदि मद्धेशिया समाज के लोग थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश गुप्ता तथा संचालन प्रेमनाथ गुप्ता ने किया।

About Post Author