धूमधाम से मनाई गयी ब्रह्मलीन शीतला सहाय जी की पुण्यतिथि

विकास राय गाजीपुर-शीतला सहाय धर्मा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित सरल शांत एवं साधुचिंतक महामनीषी ब्रह्मलीन शीतला सहाय त्रिपाठी जी की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि कार्यक्रम पंद्रह जुलाई को उनके पैतृक गांव सैलखा प्रतापगढ़ में धूमधाम से मनाई गई
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए डॉ उमाकांत त्रिपाठी, मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वामी नाथ पांडेय , विशिष्ट अतिथि के रूप में गंगा ऋषिकुलम स्कूल शांतिपुरम प्रयागराज के निदेशक मत्स्येन्द्र द्विवदी उपस्थित रहे
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में पधारे शिवकुमार त्रिपाठी , प्रभाकर त्रिपाठी, राजीव रंजन त्रिपाठी, जगत नारायण पाण्डेय, मुंशी राम किशोर यादव, घनश्याम यादव, जय नारायण पाण्डेय, विजय कुमार पांडेय, रामसकल शुक्ला, आचार्य भोला पांडेय, पंडित बृजराज मिश्रा, निशीथ रंजन त्रिपाठी, भाष्करांशु त्रिपाठी, कमलेश पाठक, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश यादव गायक, पवन शुक्ला,रामलोचन शर्मा, कमलेश कुमार, नान्हू गुप्त, महंथू हरिजन, अनंतू हरिजन , राम अवध हरिजन सहित अन्य लोगों को शीतला सहाय धर्मा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता साहित्यकार एवं कवि दिनेश चन्द्र त्रिपाठी, सेवा निवृत्त वरिष्ठ शिक्षक ट्रस्टी सुरेश चन्द्र त्रिपाठी , ट्रस्टी विवेक प्रिय त्रिपाठी लोको पायलट उत्तर रेलवे, ट्रस्टी आशीष त्रिपाठी शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक एवं मधुकर संगीत महाविद्यालय प्रतापगढ़ के संस्थापक सुप्रसिद्ध समाजसेवी आस्था चैनल एवं सांस्कृतिक विभाग उ०प्र० के प्रख्यात गायक, अन्तर्राष्ट्रीय कला संगीत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय अधिवक्ता पार्टी के अध्यक्ष और शीतला सहाय धर्मा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मुख्य ट्रस्टी विनय प्रिय त्रिपाठी मधुकर द्वारा श्रद्धांजलि समारोह में पधारे समस्त अतिथियों को मास्क, सैनिटाइजर एवं छाता वितरित कर स्वागत सम्मान किया गया
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता साहित्यकार एवं कवि दिनेश चन्द्र त्रिपाठी जी ने अपना विचार रखते हुए आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और ट्रस्ट के द्वारा इस वैश्विक महामारी में जनता के प्रति किए जा रहे सेवा कार्य को बताते हुए भविष्य में ट्रस्ट की तरफ से और भी सेवाएं प्रदान की जाती रहेगी ऐसा संकल्प लिया
