गाजीपुर में चार अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के साथ आठ मोटरसाइकिलें बरामद

गाजीपुर। खानपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शादी-भादी तिराहे से घेराबंदी कर चार अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनकी निशानदेही से चोरी की आठ मोटरसाइकिले, 1 तमंचा और चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीती रात अंतर्जनपदीय वाहन चोर अमन यादव उर्फ बंगी, लव यादव, संदीप यादव और पिंटू यादव जब चोरी की मोटरसाइकिले बेचने के लिए वाराणसी जा रहे थे इसी दौरान घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अमन यादव के ऊपर 4 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं जबकि लव यादव के ऊपर 3, संदीप यादव के ऊपर तीन और पिंटू यादव के ऊपर भी एक आपराधिक मुकदमा पहले से थाने में दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व स्वाट टीम प्रभारी श्याम जी यादव और थानाध्यक्ष खानपुर शशि चंद चौधरी ने किया।