डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर का ऑनलाइन एग्जाम 8 जून को, 27 मार्च से चल रही थीं ऑनलाइन कक्षाएं

विकास राय-गाजीपुर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर द्वारा 27 मार्च से चल रही ऑनलाइन कक्षाओं की आनलाइन परीक्षा विषयवार दिनांक 08-06-2020 से होने जा रही है जिसका परिणाम भी तुरन्त फोन पर उपलब्ध होगा ।इन परीक्षाओं का टाइमटेबल अभिभावकों से साझा कर दिया गया है । इस परीक्षा मे ऑनलाइन कक्षाओं में ऑडियो/वीडियो/पीडीएफ के माध्यम से विषय अनुसार पाठ क्रम अनुसार रोजाना नियमित समय पर साझा किए गए पाठ में से ही आएगा।स्कूल के सीनियर कोऑर्डिनेटर अमित राय ने बताया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य अपने बच्चो को पढ़ाई के प्रति जागरूक रखना एवं उनके विकास को समझना है ताकि हम और बेहतर कर सके । आगे भी हमने ऑनलाइन अभिभावकों संग शिक्षकों की आनलाइन मीटिंग की भी तैयारी कर रखी है जिसकी जानकारी जल्द साझा की जाएगी ।

About Post Author