फूल की खेती करने वाले प्रभावित किसानों में राहत सामग्री का वितरण

प्रबोधिनी फाउंडेशन के महा सचिव विनय शंकर राय मुन्ना राय किसानो को मैंगो जूस का वितरण करते समय

उद्यान विभाग से प्रभावित किसानों को दिलायेंगे सहायता राशि-विनय शंकर राय मुन्ना
विकास राय वाराणसी-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा किए गए लाक डाउन के दौरान रोज खाने कमाने वाले गरीब असहाय मजदूरों व किसानों के सामने आयी खाने पीने की बिकट समस्या को देखते हुए प्रबोधिनी फाउंडेशन के द्वारा इस अनोखे अभियान के दौरान 64 वे दिन भी किसानों और गरीब मजदूरों के सहायता जारी रहा। जिसके दौरान बृहस्पतिवार को मोहनसराय बैरवन स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के प्रभावित किसानों के घरों पर जाकर उनके परिवार वालों को खाद्य सामग्री व एनर्जी जूस का वितरण किया। प्रबोधनी फाउंडेशन के महासचिव विनय शंकर राय मुन्ना ने बताया कि लाक डाउन के दौरान शादी विवाह तथा मंदिरों के कपाट बंद हो जाने की वजह से बैरवन में फूल की खेती करने वाले किसानों के सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गयी है।इन पीड़ित किसानों की समस्या उद्यान विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में कराते हुए किसानों को सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।इस खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में विनय शंकर राय मुन्ना ,मेवालाल पटेल, बद्री यादव, प्रेम गुप्ता, विजय गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

About Post Author