देश में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा इसके साथ ही अनलॉक 1.0 भी शुरु

देश में लॉकडाउन को तीस जून तक बढा दिया गया है लेकिन अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए गृह मंत्रालय ने इसे अनलॉक 1.0 का नाम दिया है।

पूर्व की भांति कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की यथास्थिति बनी रहेगी,बाकी जोनों में आर्थिक गतिविधियां जोरो पर खोली जाएगी ।

नए दिशानिर्देश 1 जून से 30 जून तक प्रभाव में होंगे।

1-कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी ,जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय की एस .ओ .पी.  को ध्यान में रखा जाएगा।

2- फेज वन -धार्मिक स्थल एवं इबादतगाह , होटल ,रेस्टोरेंट के साथ हास्पिटालिटी सेवाएं, और शॉपिंग मॉल  इन सभी को आठ जून से खोला जाएगा, इससे संबंधित स्वास्थ्य मंत्रालय की एस ओ पी जल्द ही जारी होगी ।

3- फेज 2 – स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से विमर्श के बाद जुलाई माह में खोले जाएंगे।

3- नाईट कर्फ्यू नौ बजे रात्रि से पांंच बजे सुबह तक जारी रहेगा ,जिसमें गैर जरूरी सेवाएं बंद रहेंगी।

4- एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर किसी पास की जरूरत नही होगी,अंतरराज्यीय मूवमेंट पर किसी तरह की रोक नहीं होगी

 

5 -बाकी सभी चीजों के लिए फेज थ्री की घोषणा स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद की जाएगी ।

About Post Author