दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की बढ़ती संख्या से स्थिति चिंताजनक लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं -केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके दिल्ली की जनता को बताया कि कोरोनावायरस से पीड़ितों के मामलों में पिछले दो दिन में भारी बढ़ोत्तरी देखी गई है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि अभी अस्पतालों में बेड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और नए साढे नौ हजार बेड के आर्डर दिए जा चुके हैं जो कि जून के पहले सप्ताह तक उपलब्ध हो जाएंगे ।

होटलों का टेक ओवर किया जा रहा ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके । सीएमओ के हवाले से यह पता चला कि लगभग 7 हजार कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर घर जा चुके हैं, लेकिन अभी भी साढे नौ हजार कोरोना मरीज एक्टिव है जबकि 398 मौतें कोरोनावायरस से अब तक हो चुकी है।

 

मुख्यमंत्री ने आज फिर याद दिलाया की लॉकडाउन से कोरोना नही हारेगा हमें सोशल डिसटेंसिंग और मास्क ,सेनेटाइजेशन से ही इससे लडना होगा , एवं दिल्ली सरकार कोरोना मरीजों को ठीक करने पर ज्यादा ध्यान दे रही ।

 

About Post Author