मुहम्मदाबाद पुलिस एक्शन में सैकड़ों वाहन का चालान

विकास राय-शासन की मंशा के अनुरुप पुलिस अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय गौतम के आदेश के क्रम में मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा कोविड-19 जैसी बड़ी बीमारी से बचने के लिए प्रथम चरण के लाक डाउन से ही लगभग दो महीने से लाउडस्पीकर न्यूज़पेपर इत्यादि के माध्यम से जनता को यह जानकारी दिया जा रहा है और अपील भी किया जा रहा है कि लोग दोपहिया वाहन पर बगैर मास्क या गमछा तथा हेलमेट के घरों से न निकले। चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट के साथ ड्राइवर के अलावा सिर्फ दो लोग ही गाड़ी में बैठ सकते हैं।

प्रशासन के रात दिन की कड़ी मेहनत के बावजूद भी लोगों के द्वारा न मानने पर पुलिस अब एक्शन मूड में दिख रही है। मुहम्मदाबाद कोतवाल अशेष नाथ सिंह के नेतृत्व में एस0 एस0 आई 0 देवेंद्र सिंह यादव तथा एस0 आई0 कमला यादव तथा सहयोगी गांधी चंदन पासवान, सूप्रिया सिंह, विनीत पाठक के द्वारा सैकड़ों लोगों का चालान कर हजारों रुपए सरकारी कोष में जमा किया गया। जिससे जनता में एक संदेश जाए कि घर से सुरक्षित होकर ही निकलना है। लेकिन लोग सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ऐसे में मुहम्मदाबाद पुलिस आगे भी आदेश न मानने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेने के मूड में है।

About Post Author