श्री राम प्रसाद राय के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का लगा तांता

 

 

श्री राम प्रसाद राय के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का लगा तांता

श्राद्ध भोज 26 जून रविवार को भरौली में

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र के भरौली कला निवासी भाजपा महानगर अध्यक्ष वाराणसी विद्या सागर राय के पिता राम प्रसाद राय का वाराणसी में लम्बी बिमारी के दौरान 90 वर्ष की अवस्था में 15 जून बुधवार को निधन हो गया था।हरिश्चंद्र घाट पर मुखाग्नि विद्या सागर राय ने दी।स्वर्गीय राय चार पुत्र विद्या सागर राय.दयाशंकर राय.कृपा शंकर राय .विनय शंकर राय एवम तीन बेटियों का हरा भरा परिवार छोड कर गये है।स्वर्ग वास के पश्चात नेत्र दान सम्पन्न कराया गया।विद्या सागर राय ने बताया की पिताजी ने असहायो की मदद का संस्कार हम सबको दिया है।इसलिए उनके नेत्र का दान कर किसी असहाय को रोशनी देना पिताजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

श्राद्ध भोज 26 जून रविवार को मूल निवास भरौली कला से सम्पन्न होगा।16 जून से ही लोगों के भरौली पहुंचने का क्रम जारी है।

सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर के प्रबन्ध निदेशक डा० सानंद सिंह.प्रमुख समाजसेवी अरविंद राय अभियंता.संजय सिंह बब्लू संयुक्त सचिव भारतीय कुश्ती संघ.अध्यक्ष वाराणसी कुश्ती संघ.दिग्विजय उपाध्याय,इंदु भूषण राय.अंकित राय.कृष्णा नन्द राय.श्याम राज तिवारी. ओम प्रकाश कुशवाहा समेत ढेर सारे लोगों ने भरौली पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट किया है।

About Post Author