क्वारंटाइन कराने गये ग्राम प्रधान को बाहर से आये लोगों ने पीट दिया

गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव में बाहर से आए लोगों ने क्वारंटाइन कराने गए ग्राम प्रधान को पीट दिया। गांव में दो दिन पूर्व गैर राज्य से आए चार लोग देर रात अपने घरों में जाकर छिप गए। सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह ग्राम प्रधान शिवबचन राम उनके घर पहुंचे। बाहर से आये लोगों से ग्रामप्रधान ने प्राथमिक विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर पर रुकने का आग्रह किया। कहा कि आप लोग अन्य गांववालों से न मिलें, इतना सुनते ही बाहर से आये लोग और उनके परिजन आग बबूला हो गए। काफी देर तक कहासुनी के बाद प्रवासी श्रमिकों ने ग्रामप्रधान पर हमला बोल दिया और उन्हें मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। ग्रामप्रधान ने थानाध्यक्ष सुनील सिंह को लिखित रूप से चारों लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।