लाकडाउन में सभासद प्रतिनिधि नारायण दास के द्वारा जमानियां में सराहनीय सेवा

खाद्यान्न वितरण करते नारायण दास

विकास राय-गाजीपुर जनपद के जमानिया में प्रेमलता चौरसिया सभासद व सदस्य जिला योजना समिति गाजीपुर के प्रतिनिधि नारायण दास, द्वारा लाकडाउन 3 में प्रतिदिन लगातार खाद्यान्न के साथ साथ हरी सब्जी का भी वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया की नगर के विभिन्न वार्डो में सुबह बच्चो के लिए चिप्स विस्कुट टाफी वितरण करता हूँ और दोपहर में पशु पक्षियों के लिए भी चना ब्रेड की व्यवस्था करता हूँ। शाम को जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरण करता हूँ। उक्त कार्य में टीम के साहसी सहयोगी जो पहले लाकडाउन से लेकर अबतक निस्वार्थ सेवाभाव में लगे है जिनके कारण हम यह वितरण कार्य कर पा रहे है।इस वितरण कार्यक्रम में राजेश चौधरी, रंजीत चौरसिया, शम्भू राम, उमेश वर्मा, दिनेश कुमार, सतेंद्र वर्मा, सोनल वर्मा, प्रेम कुशवाहा, मोनू जायसवाल, ऋषभ गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।

About Post Author