सपा ने आजमगढ़ से बामसेफ के संस्थापक सदस्य बलिहारी बाबू के बेटे सुशील को बनाया प्रत्याशी

सपा ने आजमगढ़ से बामसेफ के संस्थापक सदस्य बलिहारी बाबू के बेटे सुशील को बनाया प्रत्याशी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम के कयासों को आज विराम दे दिया है। अखिलेश यादव ने अपने परिवार के किसी सदस्य को प्रत्याशी बनाने के स्थान पर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने आजमगढ़ से सुशील को प्रत्याशी बनाया है, जो कि राजनीति में बिल्कुल नया चेहरा माने जाते हैं। पार्टी नेतृत्व ने दलित उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा के उप चुनाव के लिए आजमगढ़ से नया चेहरा उतार दिया है। आजमगढ़ लोक सभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी ने पूर्व राज्यसभा सदस्य तथा बामसेफ के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय बलिहारी बाबू के बेटे सुशील को प्रत्याशी घोषित किया है। समाजवादी पार्टी ने एक चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए आजमगढ़ सीट पर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव की जगह सुशील को उम्मीदवार बनाया है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीट पर डिंपल यादव उम्मीदवार हो सकती हैं।

About Post Author