श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा
गाजीपुर जनपद के महर्षि यमदग्नि के पौराणिक क्षेत्र जमानियां के बेटाबर स्थित राम जानकी मंदिर में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के निमित्त भव्य कलश यात्रा निकाली गई।इस कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ चढ कर भाग लिया।कलश यात्रा श्री राम जानकी मंदिर परिसर में बने मंडप से प्रारम्भ होकर जमानियां गंगा तट पर पहुंची।
वहां से कलश यात्रियों ने गंगा स्नान के पश्चात पूजनोपरांत कलश में गंगा जल लिया।तत्पश्चात कलश यात्री पुनः यज्ञ स्थल पर निर्मित यज्ञ मंडप में वापस लौटे। श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया था।कलश यात्रा का नेतृत्व अयोध्या वासी मानस मर्मज्ञ भागवतवेत्ता महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री शिव राम दास जी उपाख्य फलाहारी बाबा कर रहे थे।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं को यज्ञ की महत्ता समझाते हुए फलाहारी बाबा ने कहा की वर्तमान में अशांति रुपी चिंगारी को शांत करने एवं संकट रूपी बादल को छिन्न भिन्न करने के लिए ऋषियों द्वारा प्रदत्त यज्ञ ही सामर्थ्यवान है।यज्ञ मानव जीवन को सफल बनाने की एक आधारशिला है।
इससे दुख.दरिद्रता और कष्टों से छुटकारा मिलता है।दैहिक दैविक एवं भौतिक ताप संताप को हरण करने की क्षमता है।यज्ञ के आहूति के धुऐं से वायुमण्डल के समस्त हानिकारक जीवाणु नष्ट हो जाते है।अरणी मंथन के पश्चात यज्ञशाला में आचार्य गण की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ हवन प्रारम्भ हो जायेगा।