बलिया लोक सभा क्षेत्र मे यह जो विकास कार्य हो रहा है मेरे बाप के रूपया से नही हो रहा है-मस्त

बलिया लोक सभा क्षेत्र मे यह जो विकास कार्य हो रहा है मेरे बाप के रूपया से नही हो रहा है-मस्त

गाजीपुर–बलिया लोक सभा क्षेत्र मे यह जो विकास कार्य हो रहा है यह मेरे बाप के रूपया से नही हो रहा है।बल्कि बलिया लोकसभा क्षेत्र के जनता के आर्शीवाद से हो रहा है।पहले जनता की गाढी कमाई पर माफिया डाका डालते थे आज माफियाओं की गाढी कमाई पर बुलडोजर चल रहा है।उक्त बाते बलिया सासंद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र के प०चन्द्रिका प्रसाद पब्लिक स्कूल कामूपुर के प्रागण मे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत क्षेत्र मे लोक निर्माण विभाग खण्ड दो प्र.प्र.द्वारा निर्मित दो सड़को कुबरी बिन्दवलिया दुबिहाँ मार्ग व अमहट बाकी खुर्द मौरा मार्ग के लोकार्पण एवं जनता से सीधे संवाद कार्यक्रम के तहत अपने संवोधन में कहा। उन्होने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर किया। उन्होने आगे कहा कि क्षेत्र की सड़के विकास की जननी है जब सड़के ठीक होती है तो लोगों का अवागमन सुगम हो जाता है। क्षेत्र की सड़कों की दशा सुधारने के लिए मैं खुद प्रयासरत हूँ। सबसे ज्यादा सडकें भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में बनी है और बनवाई भी जा रही है।इसका परिणाम आप सभी को देखने को भी मिल रहा है।जहूराबाद की बदहाली को खुशहाली में बदलने के लिए मैं प्रयत्नशील हूं।उन्होंने बताया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, वही प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। ये दोनों विकास कार्यों वाली सरकार है। शहर के साथ ही गांव का भी विकास तेज गति के साथ हो रहा है।पहले यही राजनीति माफिया पिस्तौल के बल पर करते थे अबकि राजनीति जनता के आर्शीवाद से हो रही है,उन्होने कार्यकर्ताओ से आवाहन किया की भारत कृषि प्रधान देश है प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व मे कृषि के क्षेत्र मे किसानो की आय बढ़ाने के लिए शोध कार्य तेजी से चल रहा है ताकि किसानो की आय दोगुनी हो सके।

उन्होने प्राकृतिक खेती और गौ पालन पर विशेष रूप से जोर दिया तथा कहा कि प्रत्येक गौ पालक को प्रति गाय 900सौ रूपया सरकार अब हर महिने देने जा रही है।इस दौरान ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह,धर्मेन्द्र राय,कृष्णानन्द राय,परियोजना के सहायक अभियंता आर.डी. राम,अवर अभियन्ता के अलावा गणमान्यजन मे जिलापंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर,राजेन्द्र राय, संजय श्रीवास्तव,देवेन्द्र सिह मुन्ना विजयनरायण शर्मा, बबलू राय, असगर अली,नन्दलाल गुप्ता, अभय चौबे, रबिन्द्र राय, राजेश सिंह पप्पू महंथ,कृपाशंकर तिवारी, दीपक उपाध्याय,श्रीप्रकाश राय,राजू सिंह,रामनरेश तिवारी,कौशल सिंह,धनन्जय चौबे,चन्द्रभान सिंह,जिलापंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिंह,विरेन्द्र राय,नथुनी सिंह,हिमाशू राय,टुनटुन सिंह,देवा सिंह,गोविंद राय,आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने किया तथा संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य सम्पूर्णानन्द उपाध्याय ने किया ।अंत मे कार्यक्रम मे आये हुए लोगो के प्रति भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प०श्यामराज तिवारी ने आभार प्रकट किया।

About Post Author