आगामी उत्तर प्रदेश PCS प्री परीक्षा का एड्मिट कार्ड जारी ,आयोग 12 जून को कराएगा परीक्षा

आगामी उत्तर प्रदेश PCS प्री परीक्षा का एड्मिट कार्ड जारी ,आयोग 12 जून को कराएगा परीक्षा
UPPSC PCS Prelims Admit Card 2022: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 12 जून को परीक्षा कराएगा। प्रवेश पत्र uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है।
UPPSC PCS Prelims Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2022 की 12 जून को प्रस्तावित प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र बुधवार को जारी कर दिए। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर निर्धारित केंद्र पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल व छायाप्रति के साथ उपस्थित होने की अपील की है।
परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने साफ किया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा एवं परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। उसके बाद परीक्षा केंद्र पर किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 12 जून को परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 बजे की दो पालियों में कराई जाएगी।