पुलिस लाइन में आयोजित अपराध गोष्ठी में एडीजी रामकुमार ने मातहतो को दिया निर्देश, कहा अपराध पर लगाए अंकुश

पुलिस लाइन में आयोजित अपराध गोष्ठी में एडीजी रामकुमार ने मातहतो को दिया निर्देश, कहा अपराध पर लगाए अंकुश
गाजीपुर । पुलिस लाइन गाजीपुर में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन राम कुमार के द्वारा समस्त अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्टी की गई। एडीजी द्वारा लूट,छिनैती, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया, तथा इससे संबंधित घटित घटनाओं का शीघ्र अनावरण व बरामदगी करने के लिए निर्देशित किया गया। एडीजी द्वारा महिला संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने के लिए तथा बलात्कार संबंधी अपराधों में अभियुक्त की अति शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया गया। जनपद में गैंगस्टर एक्ट में की गई कार्यवाही की जानकारी ली। साथ ही शराब माफिया के विरुद्ध की गई कार्यवाही तथा साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी ली। साइबर अपराधो के सम्बन्ध मे लोगो को अधिक से अधिक जागरूक किया जाय। एडीजी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि घटनाओं पर अंकुश लगाएं तथा जन शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेकर अति शीघ्र निस्तारण करें। वही एडीजी द्वारा पुलिस लाइन मे चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया तथा गुणवत्ता को चेक किया गया। इसके उपरांत एडीजी द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत महराजगंज बाजार मे पैदल गश्त किया गया।