सीएम योगी ने गर्भ गृह निर्माण के लिये पहला पत्थर रख कर रखी आधारशीला

सीएम योगी ने गर्भ गृह निर्माण के लिये पहला पत्थर रख कर रखी आधारशीला

श्रीराम लला के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त

मंगलवार का दिन अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये ऐतिहासिक दिन बन गया, जब सीएम योगी ने पूरे वैदिक विधि विधान के साथ पत्थर की पूजा अर्चना के बाद गर्भ गृह निर्माण की आधारशीला रखी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को श्रीराम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले नक्काशीदार पत्थर की विधि विधान से पूजा अर्चना करके मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख संतों धार्मिक हस्तियों को आमंत्रित किया गया था। कुल 9 पत्थरो की पूजा अर्चना की गई ।

आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला है। जल्द ही भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह श्रीराम मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा।

About Post Author