गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा एनकाउंटर का डर , तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाबी गायक सिद्धू के मर्डर की ली थी जिम्मेदारी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा एनकाउंटर का डर , तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाबी गायक सिद्धू के मर्डर की ली थी जिम्मेदारी

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई  ने पंजाब पुलिस से एनकाउंटर  की आशंका जताते हुए NIA कोर्ट का रुख किया है. हालांकि कोर्ट सूत्रों के मुताबिक स्पेशल जज प्रवीण सिंह ने सुनवाई से इंकार करते हुए कहा कि सुरक्षा, स्टेट का विषय है.

कोर्ट इस बारे में कोई आदेश पास नहीं कर सकता. लॉरेंस बिश्नोई के वकील की तरफ से दायर की गई याचिका में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई, जिसमें कहा गया कि लॉरेंस बिश्नोई को जान का खतरा है.

पंजाब के मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की उसके बैरक की तलाशी भी ली. हालांकि पुलिस को इस तलाशी के दौरान लॉरेंस के बैरक से कुछ नहीं मिला. जानकारी के मुताबिक, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक फेसबुक पेज ने सिद्धू मूसेवाला के ऊपर हुए हमले की जिम्मेदारी ली. जिसमें कहा गया कि सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस उनका भाई गोल्डी बराड़ लेते हैं. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है.

About Post Author