बलिया में डबल नहींट्रिपल मर्डर : एक और भाई शव बरामद, मचा हड़कम्प ; दहशत में लोग
बलिया जनपद के हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी उत्तर टोला में डबल मर्डर तीसरा हत्या कांड में तब्दील हो गया है। मंगलवार की सुबह विक्रम सिंह (28) का शव जिस कुंए में बरामद हुआ था, उसी कुंए से उनके बड़े भाई संदीप सिंह (32) का शव अभी-अभी बरामद हुआ है। जबकि इनके पिता उमाशंकर सिंह का शव विक्रम का शव मिलने के बाद ही घर से बरामद हुआ था। संदीप का शव सीओ अशोक कुमार मिश्र, हल्दी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व बांसडीह रोड थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की मौजूदगी में बरामद किया गया। पुलिस मामले की हर विन्दु पर जांच कर रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची हैै।