सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाजीपुर में मनायी गयी तीन संकल्पो के साथ महाराणा प्रताप जयंती


बिकास राय-महाराजा राणा प्रताप की जयंती के अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज गाजीपुर के द्वारा भारत की नई पीढ़ी के लिए तीन संकल्प लिए गए थे जिसमें सर्वप्रथम उनके प्रतिमा फोटो पर माल्यार्पण दूसरे संकल्प में उनकी यादाश्त को जन्म जन्मांतर तक बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण और तीसरे संकल्प के लिए आत्म प्रेरणा के लिए दीप प्रज्वलन तीनों संकल्पों को आज संस्थान के द्वारा सभी सहयोगी मित्रों को साथ लेकर के पूरा किया गया।

सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह ने कहा की हमारे महान देश भारत की मर्यादा, वीर शिरोमणि, उत्तम महान योद्धा,, विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्वाभिमानी, क्षत्रिय कुल भूषण , जिनका इतिहास पढ़ करके आज भी इतिहासकार सिहर जाते हैं lआज उनकी जयंती पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज गाजीपुर की ओर से हम पूरे देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामना देते हैं।
जब जब इस देश में ,अत्याचार, सामाजिक विषमता ,,सामाजिक कुरीतियों ,अन्याय , अधर्म,के विरुद्ध खड़ा होने के सवाल खड़े होंगे,,
तो पूरी दुनिया में एक ही नाम आएगा महाराणा प्रताप का।
क्षत्रिय कभी जातिवादी नहीं हुआ l उसने न्याय और धर्म के साथ अनवरत खड़े होने का ,विपरीत परिस्थितियों में साहस किया है !

यह संयोग है कि हम सभी को आज अपने इतिहास पुरुषों को याद करते हुए उनकी गौरव गाथाओं को अपने जेहन में उतारने का समय है।
हमें अपने लिए स्वाभिमान, उच्च चरित्र ,और नैतिकता के गुणों से भरना होगा।
यह भी याद करना होगा की महाराणा प्रताप के नेतृत्व में 6000 बनवासी सेना आगे आई थी l यही रामराज्य था और मेरे हिसाब से यही समाजवाद है।
जब हम समाज के सबसे आखरी लोगों को लेकर के जन आंदोलन, राजनीतिक चेतना या कोई संघर्ष और लड़ाई लड़ते हैं ,एक न एक दिन उसके सामने सभी को घुटने टेक देने पड़ते हैं।
देश की परंपरा को एकता और अखंडता की रक्षा करने का पूरे भारत वासियों की ओर से संकल्प लें। ऐसा कार्य करें जो भारत की लोकतांत्रिक मर्यादा को आगे बढ़ाएं l हमारा संविधान मजबूत हो सके।
आज महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर सबसे पहले उनकी फोटो प्रतिमा और यह दोनों उपलब्ध नहीं हो तो लाल स्याही से महाराणा प्रताप लिखकर उसके सामने फूल चढ़ा दे।

दूसरा संकल्प
अपनी स्मृतियों में सदा उनको याद रखने के लिए कोई न कोई पेड़ जरूर लगाएं और महसूस करें कि महाराणा प्रताप की यादगार में लगाया हुआ पौधा है धरती पर हमेशा रहेगा।
तीसरा संकल्प
शाम को जब हम संध्या करें एक दीपक महाराणा प्रताप के नाम पर जरूर जलाएं।
इन्हीं कर्मों से इन्हीं वचनों से हम देश को और अपनी संस्कृति को मजबूत कर सकते हैं।सत्यदेव कालेज परिसर में महाराणा प्रताप के चित्र पर सत्यदेव ग्रुप्स की ट्रस्टी सावित्री सिंह.डाक्टर सानन्द सिंह प्रबन्ध निदेशक. काऊंसलर दिग्विजय उपाध्याय.अमित सिंह रघुवंशी निदेशक एवं कालेज के अन्य लोगों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ साथ कालेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
