एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द में कोरोना योद्धा के रूप में एस ओ.एस आई एवं पुलिसकर्मियों का सम्मान

गाजीपुर जनपद के महेन्द स्थित एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में लागु लाकडाउन में निरन्तर दिन रात अपनी सराहनीय सेवा देने के लिए करीमुद्दीनपुर पुलिस का कोरोना योद्धा के रूप में स्वागत एवं सम्मान किया गया।इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक अब्दुल कादिर खान एवं प्रिंसिपल साईमन वार्ला के द्वारा थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह.एस आई पवन सिंह.एस आई रविन्द्रनाथ राय.एस आई संदीप कुमार एवं समस्त पुलिसकर्मियों का अंगवस्त्रम एवं सेनेटाईजर भेंट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अब्दुल कादिर खान ने लाकडाउन में शासन प्रशासन की सराहना करते हुवे करीमुद्दीनपुर पुलिस की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुवे कहा की आप लोंगो की इस लाकडाउन में बहुत ही सराहनीय सेवा है।आप सभी दिन को दिन एवं रात को रात नहीं समझे।आप सभी की अनवरत एवं अथक मेहनत का परिणाम है की यह क्षेत्र बिल्कुल सुरक्षित है।

आपकी तत्परता से लाकडाउन में बहुत परिवारों को दोनों समय भोजन मिलता रहा.क्षेत्र के सभी गरीब असहाय बेबस एवं लाचार का चुल्हा दोनों समय जलता रहा। क्षेत्रवासी जब जब लाकडाउन को याद करेंगे तो नि:संदेह आप सभी भी याद किये जायेंगे।इस अवसर पर नार्वेट मिन्ह.हामिद मासूम.शारीक अली.तबरेज खान.इम्तियाज अंसारी.अशोक कुजूर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।




