सेवा है यज्ञकुण्ड के भाव को चरितार्थ करते मानवेन्द्र सिंह ‘मानव’

“सेवा है यज्ञकुण्ड समिधा सम हम जलें”
संघ के इस गीत से प्रेरित होकर गाजीपुर जनपद के जमानियां विधानसभा क्षेत्र में निरंतर सेवा कर रहे भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह मानव लॉक डाउन के 45 वें दिन ग्रामसभा देवल के मुसहर व डोम बस्तियों में पहुंचकर राशन वितरित किए।
इन लोगों को कोरोना महामारी की गंभीरता से पूरी तरह से अवगत कराया व गांव के नौजवानों के बीच जाकर आरोग्य सेतु एप्प डाऊनलोड कराया गया।इस मौके पर मानवेन्द्र सिंह मानव ने कहा की सेवा से संतुष्टि प्राप्त होती है।लाकडाउन मैं गरीब बेसहारा एवं जरूरतमंद की सेवा ही सबसे बडी पूजा और ईबादत है।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह, कुन्दन सिंह, गणेश जायसवाल, शुभम कुमार, मनीष जायसवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।