पंकज राय ने गौशाला के लिए दिया 11 कुंतल भूंसा

 

पंकज राय ने गौशाला के लिए दिया 11 कुंतल भूंसा

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत करीमुद्दीनपुर में स्थित गौशाला के लिए करीमुद्दीनपुर निवासी प्रगतिशील किसान पंकज राय ने तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव की उपस्थिति में 11 कुंतल भूसा का सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने पंकज राय को सहयोग के लिए बधाई देते हुए आभार ब्यक्त किया।

उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में संचालित गौशाला के सहायतार्थ क्षेत्र के लोगों से चारा के लिए भूंसा का दान लिया जा रहा है।पंकज राय क्षेत्र के प्रथम भूंसा दान करने वाले ब्यक्ति हैं।संदीप श्रीवास्तव खुद क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को प्रेरित कर रहे है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी गौशाला में सहयोग के रूप में भूंसा दान करने की अपील की है।

About Post Author