पंकज राय ने गौशाला के लिए दिया 11 कुंतल भूंसा
1 min read
पंकज राय ने गौशाला के लिए दिया 11 कुंतल भूंसा
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत करीमुद्दीनपुर में स्थित गौशाला के लिए करीमुद्दीनपुर निवासी प्रगतिशील किसान पंकज राय ने तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव की उपस्थिति में 11 कुंतल भूसा का सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने पंकज राय को सहयोग के लिए बधाई देते हुए आभार ब्यक्त किया।
उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में संचालित गौशाला के सहायतार्थ क्षेत्र के लोगों से चारा के लिए भूंसा का दान लिया जा रहा है।पंकज राय क्षेत्र के प्रथम भूंसा दान करने वाले ब्यक्ति हैं।संदीप श्रीवास्तव खुद क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को प्रेरित कर रहे है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी गौशाला में सहयोग के रूप में भूंसा दान करने की अपील की है।