लाकडाउन के 44 वे दिन भी मानवेन्द्र सिंह मानव का राशन वितरण जारी

विकास राय-वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न हुए संकट से लड़ने के निमित्त समाज मे निरंतर राशन वितरण के क्रम में भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह मानव ने पचोखर के वनवासी बस्ती में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों के बीच मोदी किट के माध्यम से राशन वितरित किया।
पचोखर के नौजवानों के बीच जाकर मानवेन्द्र ने आरोग्य सेतु एप्प डाऊनलोड करने का आग्रह भी किया।
इस वितरण कार्यक्रम मे किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अश्वनी राय जी, पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य अरुण गुप्ता जी, बूथ अध्यक्ष विनोद राय जी,भाजयुमो के मण्डल महामंत्री अजय राय जी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।