मानवेन्द्र सिंह मानव के द्वारा सराहनीय कार्य. दिव्यांग को उपलब्ध कराया बैशाखी

विकास राय-लॉक डाउन के पहले दिन से जमानिया विधानसभा में लगातार सेवा कार्य में जुटे भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह ‘मानव’ राशन वितरण के दौरान निरहू का पूरा गांव में गए। वहां उनकी मुलाकात उस गांव के दिव्यांग बुजुर्ग से हुई जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनके पास लकड़ी की बैसाखी थी।
भाजपा नेता के पूछने पर उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बैसाखी खरीद नहीं पा रहा हूँ।
भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह मानव के द्वारा उस दिव्यांग को फौरन बैसाखी उपलब्ध कराया और लॉक डाउन खत्म होने के बाद उनकी आंख का ऑपरेशन कराने का भी वादा किया।