सपा सुप्रीमो के निर्देश पर जंगीपुर विधायक ने दी शहीद अश्वनी यादव को श्रद्धांजलि

गाजीपुर। शहीद अश्वनी यादव की अंतिम विदाई में जहां लोगों की भारी भीड़ नजर आई वहीं तमाम खास चेहरों ने भी अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दूत बनकर समाजवादी पार्टी के जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने शहीद अश्वनी यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई। डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि शहीद अश्वनी की शहादत कभी भुलाई नहीं जा सकती। उनका यह सर्वोच्च बलिदान इतिहास में अमर रहेगा। उन्होंने शहीद के परिजनों की हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। मालूम हो कि शहादत की खबर मिलते ही मंगलवार की दोपहर से श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होने तक विधायक वीरेंद्र यादव लगातार डटे रहे और नम आंखों से वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।