गाजीपुर में पीपा पुल के एप्रोच की मिट्टी खिसकी, अवागमन प्रभावित

पीपा पुल का एप्रोच खिसका आवागमन बंद

गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर थाना अन्तर्गत रामपुर गंगा तट स्थित बच्छलकापुरा पीपा पुल का आज सुबह आई तेज आंधी पानी के चलते उसके किनारे की मिट्टी करीब बीस फीट खिसकने से लोहे की प्लेट एवं लकडी का स्लीपर का अधिकांश हिस्सा गंगा नदी में गिर गया। मुहम्मदाबाद एवं रेवतीपुर दोनों तरफ बसे दर्जनों गाँव के लोगों के लिए यह पीपा पुल आवागमन का प्रमुख मार्ग है।इस पीपा पुल से खेती करने वालों को गंगा पार जाने में काफी सहुलियत होती है।समय और खर्च दोनों की बचत होती है।इसके पहले भी यह पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है, अगर समय रहते हुए विभागीय कर्मी अधिकारी नहीं चेते तो लोगों को आवागमन में काफॊ परेशानियां उठानी पड सकती है । फिलहाल अधिकारी जल्द ही समस्या के समाधान का दावा कर रहे है।

About Post Author