युवा समाजसेवी विशाल मद्धेशिया ने नंदू और उनकी पत्नी को अंगवस्त्रम एवं चित्र भेंट कर सम्मानित किया

गाजीपुर जनपद के नगर पंचायत बहादुरगंज के युवा समाज सेवी विशाल मद्धेशिया के द्वारा लाकडाउन में मात्र दस रूपये की लागत में मास्क उपलब्ध कराने वाले दलित दम्पति नंदू एवं उनकी पत्नी को अंगवस्त्र एवं बाबा साहब का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। वार्ड संख्या 6 चौक द्वार 3 नई बस्ती और वार्ड नं 7 अनार मस्जिद के कई जरुरतमंदों को खाद्यान्न सामाग्री विशाल मद्धेशिया व उनके सहयोगी सुजीत गुप्ता के द्वारा पात्र व कमज़ोर पिछड़ो को जब से लाकडाउन है तभी से सतत राशन वितरण कार्य किया जा रहा है एवम प्रशासन को भी सहयोग किया जा रहा है।बहादुरगंज की जनता विशाल मद्धेशिया की तारीफ किये नही थक रही है। यहां की जनता कोरोना संकट एवं लाकडाउन में इनके सहयोग से काफी राहत व प्रसन्नता महसूस कर रही है।विशाल मद्धेशिया के द्वारा जरूरत मंदो को मास्क भी उपलब्ध कराई जा रही है और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।विशाल मद्धेशिया ने कहा की मुझे लोगों के सहयोग से खुशी मिलती है।उन्होने सभी लोगों से अपील किया की यैसे समय में एक दूसरे की मदद की अत्यंत आवश्यकता है।उनके साथ दुर्गविजय साहनी इंदल राजभर राज गौड़ गोविंदा मद्धेशिया एवम अन्य साथी उपस्थित रहे।@विकास राय