प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सैय्यदा शादाब फातिमा ने अजान के बारे में क्या कहा

  • गाजीपुर जनपद में मस्जिदों से रमजान में अजान पर रोक बहुत ही अफसोसनाक है

विश्व महामारी कोरोना से जहाँ सम्पूर्ण विश्व परेशान है तो वही रमजान का पवित्र महीना भी शुरू हो चुका है। रमजान का महिना ईबादत का महिना है.रमजान का महीना रहमतो एवं बरकतो का महीना है। दुवाओं की कबूलियत का महीना है। पूर्व मंत्री शादाब फातिमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मै“समस्त देशवासियों को माहे रमजान की मुबारकबाद देती हूं एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा उठाए कदमो की प्रशंसा करती हूं। ये महीना दुआओं के कुबूलियत का महीना है पूरा विश्व कोरोना के खौफनाक साये में है।मंदिर मस्जिद गुरूद्वारा चर्च सब लाकडाउन में है। पूरी दुनिया कोरोना महामारी से युध्द की तरह लड़ रही है।सब कुछ लॉक डाउन में है उम्मीद की एक किरण यह है कि सम्पूर्ण भारत एक साथ लॉक डाउन का पालन कर रहा है। हमे पूर्ण विश्वास है कि ये एकता ही हमे कोरोना पर विजय दिलाएगी तथा उन्होंने अपील की सरकार के गाइड लाइन को घर मे रहकर पालन करे।इस लाकडाउन में लोग घरों में ही नमाज अदा करे तथा विश्व संकट के लिए दुआ करे।उन्होंने ग़ाज़ीपुर में रमजान महीने में मस्जिदों से अजान न करने पर दुख व्यक्त किया।सरकार की हर गाईडलाईन का हम स्वागत एवं पालन कर रहे है।भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार मुवज्जीर.मस्जिद के ईमाम और एक ब्यक्ति और मस्जिद से नमाज अदा करेंगे और बाकी सब लोग अपने घरो से नमाज अदा करेंगे।लोग मान भी रहे है।देश के सभी सूबो में प्रदेश की सभी जनपदों में मस्जिद से इसी तर्ज पर सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुवे तीन लोग नमाज अदा कर रहे है।गाजीपुर में रमजान की पहली तारीख से शाम को मगरीब के वक्त मुवज्जीर एवं ईमाम को मस्जिद में जाने से रोक दिया गया वहां नमाज नहीं की गयी।यह बेहद अफसोसनाक है।जब प्रदेश के हर जनपद में मस्जिद से अजान की जा रही है तो गाजीपुर के साथ यैसा क्यों हो रहा है।शादाब फातिमा ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।इस बारे में मेरा प्रयास जारी है। और हमे उम्मीद है कि प्रशासन इस पर उचित करवाई करेगा और रमजान में अजान पर रोक की पाबंदी हटेगा ग़ाज़ीपुर जिला हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए जाना जाता है और उसमें व्यवधान हम उत्त्पन्न नही होने देंगे।मेरी सरकार से मांग है की जिस तरह पूरे सूबे में हर जगह मस्जिदों से ईमाम अजान दे रहे हैं वैसे ही गाजीपुर की मस्जिदों से भी रमजान में अजान की जाये। @विकास राय

About Post Author