कृषि कर पंकज ने बनाया इतिहास

गाजीपुर (विकास राय): जनपद के करीमुद्दीनपुर निवासी युवा किसान पंकज राय की मेहनत रंग लायी।गहन अध्ययन एवं भ्रमण के पश्चात पंकज राय ने खेती में कुछ नया करने का निश्चय किया परिणाम स्वरूप करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन के पास इन्होंने ग्रीन पाली हाउस का निर्माण कराया।इसके निर्माण पर लगभग तीस लाख का खर्च आया जिसमें पचास प्रतिशत अनुदान है।पंकज राय ने इस ग्रीन नेट शेड में इजरायल की तकनीकी के सहारे उत्तम किस्म का खीरा.स्ट्राबेरी की खेती प्रारम्भ की।उसके बाद इन्होने अपने खेती को बिस्तार दिया वह भी बिल्कुल आर्गेनिक पद्धति से।इस समय इनके यहां लौकी.नेनुआ.करैला एवं भिंडी की खेती की गयी है।पपीता के पौधे भी बिल्कुल तैयार हैं।उनमें भी फल लगने शुरू हो गये हैं।

  • पंकज राय का खीरा और लौकी लंदन पहुंचा
  • पंकज राय की मेहनत रंग लायी और 21 अप्रैल को पांच सौ किलो लौकी व खीरा वाराणसी से लंदन भेजा गया है।
  • उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद राजेश गुप्ता. पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय गौतम ने भी पंकज को बधाई दी
  • एस डी एम राजेश गुप्ता. सी ओ विनय गौतम एवं थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने पहुंच कर निरिक्षण किया और पंकज राय के हौसले की तारीफ की।


इस लाकडाउन में पंकज को मिली इस सफलता से क्षेत्र के लोग प्रशन्न हैं।इस समय हर जगह लोग लाकडाउन में रेट बढा दिये है।पर पंकज राय के फार्म हाउस पर सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुवे बिल्कुल ताजी सब्जियां बहुत ही सस्ते रेट पर उपलब्ध करायी जा रही है।पंकज राय ने बताया की इस समय हमारे फार्म हाउस पर आर्गेनिक पद्धति से उत्पन्न खीरा दस रूपये किलो.लौकी दस रूपये पीस.भींडी करैला. नेनुआ बीस रूपये किलो के दर से लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

About Post Author